महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांगली में सडक हादसा, एक ही परिवार के चार की मौत

सांगली/दि.4- देव दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार आज सवेरे वीटा-नेवरी मार्ग पर ट्रैवल बस से टकरा गई. जिसमें काशीद परिवार के चार लोगों की जान चली गई. हादसा इतना भीषण था कि, चंद्रकांत काशीद, उनकी पत्नी सुनीता काशीद, उनका साला अशोक और एक अन्य की जगह पर ही मृत्यु हो गई. एअर बैक के कारण एक व्यक्ति की जान बच गई. सुबह 7 बजे यह तेज रफ्तार कार गीताजंलि ट्रैवल बस से भिडी.

Back to top button