बुलढाणामुख्य समाचार
24 फटाका साईलेंसरों पर चलाया रोड रोलर
60 दुपहिया चालकों पर हुई दंडात्मक कार्रवाई
बुलढाणा/दि.21 – शहर में इन दिनों बुलेट दुपहिया वाहन के साईलेंसर में बदलाव करते हुए पटाखे की तरह आवाज करने वाले साईलेंसर लगाने का क्रेज बढ रहा है. परंतु ऐसे साईलेंसर की कर्णकर्कश आवाज के चलते आम नागरिकों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. साथ ही बडे पैमाने पर ध्वनि प्रदूषण भी होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बुलढाणा शहर पुलिस ने ऐसे बुलेट चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई करनी शुरु की है. जिसके तहत 20 जून को 24 फटाका साईलेंसर जब्त करते हुए उन पर रोड रोलर चला दिया गया. साथ ही 60 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की गई.