अमरावती /दि.21- स्थानीय आशियाना क्लब में रहने वाले ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की सेवा में तैनात पुलिस कर्मी के साथ दो लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही उसका मोबाइल छिनकर भाग निकले. इसकी शिकायत मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. जिन्हें अदालत के आदेश पश्चात एमसीआर के तहत जेल रवाना कर दिया गया.
इस संदर्भ में पुलिस क्वॉटर में रहने वाले विनय श्रीकृष्ण हनवते (35) ने फे्रजरपुरा पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि, उसकी 19 दिसंबर को सुबह 9 से रात 9 बजे तक आशियाना क्लब रेस्ट हाउस में ड्यूटी थी. जहां से वह अपनी होंडा यूनिकॉन दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीपी-7738 पर सवार होकर चपराशीपुरा चौक होते हुए अपनी घरकी ओर जा रहा था, तभी विपरित दिशा से दो लोग सफेद रंग की मोपेड पर सवार होकर आ रहे थे और अचानक ब्रेक दबाने की वजह से उनकी गाडी स्लीप हो गई और वे दोनों नीचे गिर पडे, यह देखकर विनय हनवटे वहीं पर रुक गया, तो नीचे गिरे दोनों व्यक्तियों में से भोलू नामक एक व्यक्ति ने उठकर उसके साथ गालिगलौज करनी शुरु की और उसे लात घुसों से पीटने लगे. वहीं अली खान नामक दूसरा व्यक्ति भी और मारने के लिए कहने लगा. इसी दौरान उन दोनों लोगों ने विनय हनवटे की जेब से 20 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल छीन लिया और दोनों वहां से भाग गये. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 394, 504 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए भोलू व अली खान नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें फिलहाल जेल रवाना कर दिया गया है.