मुख्य समाचार

नासिक में यूको बैंक पर आधी रात में पडा डाका

पिछले हिस्से की दीवार तोडकर बैंक में घुसे डकैत

नासिक दि.१० – नासिक शहर के मध्यवर्ती स्थान पर रहनेवाली यूको बैंक की शाखा में कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार की आधी रात डाका डाला. इन आरोपियों ने बैंक के पिछले हिस्से में रहनेवाली दीवार को फोडकर बैंक में प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना सोमवार की सुबह उजागर हुई है और फिलहाल बैंक से क्या-क्या चुराया गया है, इसकी जांच की जा रही है.  जानकारी के मुताबिक नासिक के मध्यस्थल में रहनेवाले कारंजा स्थित यशवंत मंडई परिसर में यूको बैंक की शाखा है. शनिवार व रविवार को अवकाश रहने की वजह से बैंक का कार्यालय बंद था और रविवार को आधी रात के दौरान कोई अज्ञात लोगों ने बैंक कार्यालय के पिछले हिस्से में रहनेवाली दीवार को तोडकर बैंक के भीतर प्रवेश किया. यह घटना सोमवार को उस समय उजागर हुई जब बैंक के अधिकारी व कर्मचारी अपने काम पर पहुंचे. इस समय कार्यालय में पूरा सामान अस्त-व्यस्त पडा था और सीसीटीवी कैमेरे भी टूटे हुए थे. आरोपियों ने सीसीटीवी के नियंत्रण कक्ष में भी जमकर तोडफोड की. इस घटना की जानकारी मिलते ही नासिक शहर पुलिस व अपराध शाखा सहित श्वान पथक घटना स्थल पर पहुंचे है. इस समय तक इस बात की जांच चल रहीं है कि, आरोपियों ने बैंक से क्या चुराया है.

Back to top button