अमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा में एड.घुलक्षे के घर में लूट का प्रयास

  • घर की महिला सदस्यों को चाकू मारकर किया घायल

  • निगरानी बदमाशों को टटोल रही पुलिस

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.8 – स्थानीय ब्राह्मणसभा कॉलोनी में रहने वाले जाने माने वकील एड. सुरेंद्र घुलक्षे के घर की टेरिस में कल सोमवार की रात 10 बजे के दौरान अज्ञात व्यक्ति हाथों में चाकू लेकर घुस आया. उसी समय टेरिस के पास से बाथरुम में एड.घुलक्षे की बहु कपडे धो रही थी. उसे टेरिस पर कुछ आवाज आयी. उसने देखा तो दरवाजे से अज्ञात युवक चाकू लेकर घर में आ रहा था. महिला को देख उसने चाकू चलाया. जिसमें घुलक्षे की बहु की हाथ पर मामुली चाकू लगा, लेकिन उतनी ही ताकत से घुलक्षे की बहु ने दरवाजा ढकेलकर बंद किया और वह अज्ञात शख्स टेरेस से निचे गिर पडा और घुलक्षे परिवार के सदस्यों की चिखपुकार सुनकर वह भाग गया. हालांकि यह अज्ञात शख्स जिस समय चाकू लेकर घर में घुसा वह रात 9.45 का समय संभवत: किसीे के चोरी के इरादे से घर में घुसने का नहीं रहता. इस कारण चाकू लेकर घर में घुसने वाले अज्ञात शख्स का उद्देश्य क्या था यह अभी तक पता नहीं चल पाया.
जानकारी के अनुसार एड.सुरेंद्र घुलक्षे ब्राह्मणसभा कॉलोनी में रहते है. घुलक्षे के घर को लगकर अडगोकार नामक व्यक्ति का निवास है. खबर है कि कल सोमवार की रात 9.45 बजे के दौरान एक कमरे में एड.सुरेंद्र घुलक्षे व उनकी पत्नी लता घुलक्षे, बेटी स्नेहा घुलक्षे तथा बहु चंचल प्रतिक घुलक्षे घर पर मौजूद थे. एड.सुरेंद्र घुलक्षे का बेटा प्रतिक किसी काम से अंजनगांव स्टॉप पर गए हुए थे. प्रतिक की पत्नी चंचल घुलक्षे उपरी माले पर बाथरुम में कपडे धो रही थी. कहते है कि इसी दौरान कोई अज्ञात शख्स जिसकी उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष होंगी वह अडगोकार के टेरेस से घुलक्षे के घर के टेरेस में कुद पडा. जिसकी कुदकर घर में घुसने की आवाज चंचल ने सुनी. वह बाथरुम से बाहर आयी. उसने घर में घुसे व्यक्ति से पूछा कौन है? तब अज्ञात व्यक्ति ने कुछ जवाब तो नहीं दिया, लेकिन चंचल व्दारा शोर मचाना शुरु करने से अज्ञात व्यक्ति ने अपने पास का चाकू निकालकर चंचल के हाथ पर वार किया. चंचल ने उसी समय तेजी से दरवाजा बंद कर दिया और घर में घुसने का प्रयास करने वाला वह शख्स टेरेस से निचे गिर पडा और उतनी ही तेजी से उठकर वहां से भाग गया.
इधर शोर सुनकर प्रतिक घुलक्षे की बहन स्नेहा घुलक्षे बाहर आयी और अपनी भाभी का लहु लुहान हाथ देखकर उसने तत्काल फोन से अपने भाई को जानकारी दी. सारी घटना सुनते ही प्रतिक तत्काल घर पहुंचा. इसी दौरान घटना की जानकारी परतवाडा पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही थानेदार मानकर और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

  • निगरानी बदमाशों को टटोल रही पुलिस

इस बीच परतवाडा पुलिस ने चंचल घुलक्षे को कुछ बदमाशों के फोटो भी दिखाए, लेकिन चंचल ने इनमें से किसी को भी नहीं पहचाना. बहरहाल परतवाडा पुलिस अज्ञात आरोपी का पता लगाने परतवाडा के निगरानी बदमाशों को टटोल रही है.

Back to top button