मुख्य समाचारविदर्भ

डकैती की फिराक में रहनेवाली डकैतों की टोली को पकडा

१ लाख का माल किया जब्त

वाशिम/दि.२० – जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने जिला पुलिस अधीक्षक पद की कमान संभालने के बाद अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों में खलबली मचा दी है. इसी कड़ी में वाशिम के अपराध शाखा टीम के पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे की टीम ने डकैती करने के फिराक में नजर आ रहे छह डकैतों की टोली को पकडा. इन डकैतों के पास से तीन मोटरसाइकिलें, ६ मोबाईल, दो मिरची पावडर व दो छुरियों सहित १ लाख ९८ हजार ८१० रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा टीम के सिंघम पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे को १६ जनवरी को गुप्त जानकारी मिली थी कि वाशिम से मालेगांव रोड पर झोडगा गांव के नजदीक पेट्रोलपंप पर कुछ लोग डकैती डालने की फिराक में बैठे है. इसी दौरान अपराध शाखा की एक टीम शहर में गश्त लगा रही थीं. तभी इस टीम को वहां पर जांच पड़ताल करने के आदेश दिए. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम घटनास्थल पहुंची. वहां पर पेट्रोलपंप के बाजू में एक जर्जर कमरे में कुछ लोग छिपे होने की बात अपराध शाखा टीम को पता चली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कमरे को घेरकर भीतर प्रवेश किया. इस दौरान ६ लोग कमरे में दिखाई दिए. पुलिस ने सोनखास में रहनेवाले प्रभू उर्फ हनुमान तानाजी गोरे, वाकद निवासी प्रमोद मुके, कार्ली गुंज निवासी हनुमान खारूडे, तामसी निवासी पांडूरंग कव्हर, गजानन कव्हर, कार्ली गुंज निवासी शंकर जाधव को हिरासत में लिया. उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, ६ मोबाईल, दो मिरची पावडर, दो छुरियां सहित १ लाख ९८ हजार ८१० रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवाजी ठाकरे, अपराध शाखा के एपीआई अजयकुमार वाढवे, पुलिस उपनिरीक्षक शब्बीर पठाण, किशोर चिंचोलकर, सुनील पवार, नीलेश इंगले, अमोल इंगोले, राजेश राठोड, रमेश थोरवे ने की.

Related Articles

Back to top button