हिवरखेड की दो सराफा दुकान में डाका
दो दुकान बची, साढे तीन किलो चांदी के गहने चुराए
* तलाश में पुलिस का दल रवाना
अकोला/ दि. 8- तेल्हारा तहसील के हिवरखेड स्थित सराफा बाजार की दो ज्वेलरी दुकान में डाका डालकर डकैतो ने साढे तीन किलो चांदी के गहने चुरा लिए. इस दौरान दो दुकान बच गई. डकैतों की तलाश में पुलिस का दल रवाना किया गया है. घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के दल ने डकैतों के हाथों के निशान एकत्रित किए है. उसी तरह तहकीकात के लिए श्वानपथक को भी बुलाया गया था.
इस घटना से हिवरखेड शहर में जमकर खलबली मच गई है. व्यापारियों ने दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. डकैतों का यह गिरोह दूसरे राज्य या दूसरे जिले का होने का अनुमान लगाया गया है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार हिवरखेड शहर के मुख्य रास्ते से लगकर भवानी प्लॉजा नामक व्यापारी काम्पलेक्स है. कल देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच वेद प्रकाश वर्मा के ओम ज्वेलर्स और मनोज लोणकर के साक्षी ज्वेलर्स में घुसकर डकैतों ने वर्मा की दुकान से 2 लाख 5 हजार और लोणकर की दुकान से 1 लाख 50 हजार रूपए कीमत की साढे तीन किलो चांदी के गहने चुराकर भाग गया.
यह मामला तडके समझ में आते ही हिवरखेड पुलिस थाने में शिकायत दी गई. घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व श्वान पथक को बुलाया गया. इसके साथ ही तन्नू सोनी की श्री साई ज्वेलर्स दुकान भी फोडने का प्रयास किया गया. परंतु चैनल लॉक तोडकर असफल रहने के कारण उनकी दुकान बच गई. डकैत बगैर नंबर के सफेद बोलेरो कार से शहर में आए थे. दुकान के ताले तोडते समय मुंह पर रूमाल बांध रखा था. दो डकैत सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए. डाका डालने से पहले चोरों ने परिसर के कुछ कुत्तों को अमली पदार्थ लाया था. जिसके कारण दूसरे दिन भी वह कुत्ते नशे में धुत्त पडे थे. महत्वपूर्ण बात यह है कि डकैती के 3 से 4 दिन पूर्व, 2 से 3 अज्ञात महिलाएं मनोज लोणकर के साक्षी ज्वेलर्स में आयी थी. लोणकर से काफी हंसी मजाक की. मगर काम के कारण इस घटना की ओर ध्यान नहीं दिया. इससे वे डकैत पिछले काफी दिनों से इन दुकानों की रेकी कर रहे थे, ऐसा समझ में आया. इस डकैती के पीछे महिलाओं का भी हाथ है क्या ? इस दिशा में भी पुलिस तहकीकात में जुटी है.