अमरावतीमुख्य समाचार

12 घंटे में चोरी की घटना का पर्दाफाश

ग्रामीण अपराध शाखा व बेनोडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

  • दो चोरों को लिया हिरासत में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ गई है. इन मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन ने ग्रामीण अपराध शाखा को जिम्मेदारी सौंपी है. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ग्रामीण इलाकों में बढ रही चोरियों का पर्दाफाश करने के लिए गश्त लगा रही है. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने बेनोडा शहीद पुलिस के साथ मिलकर केवल 12 घंटे में चोरी का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने चिंचोली गवली के दो युवकों को हिरासत में लेकर उनके पास से मोटरसाइकिल, नगद सहित 3 लाख 12 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को धनगर बेडा भिलोना में रहने वाले धनगर परिवार के घर से रुपए चोरी जाने की शिकायत बेनोडा पुलिस थाने में दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने मालिकाना 100 भेड और बकरियों को दो अलग-अलग चरणों में बेचकर 4 लाख 50 हजार रुपए जमा किये थे. उसके पास पहले से ही 2 लाख रुपए थे. कुल मिलाकर 5 लाख 50 हजार रुपए की रकम एक थैली में निर्माण कार्य हेतू जमा कर रखी थी, लेकिन अज्ञात चोरों ने बेैल गाडी पर बंधी रस्सी को खोलकर वहां रखी थैली चुरा ली थी. जिसके बाद बेनोडा पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया था. मामले की समांतर जांच करते समय ग्रामीण अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि शिकायतकर्ता के बेडे पर रहने वाले अंकुश हटकर व सुमीत हटकर ने मिलकर यह चोरी की हेै. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया. पहले तो दोनों ने टालमटोल जवाब दिये, लेकिन जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो दोनों ने चोरी की बात कबुल की. इसके बाद आरोपियों के पास से चोरी की रकम 1 लाख 92 हजार 500 रुपए, अपराध के समय उपयोग में लायी गई मोटरसाइकिल, दो मोबाइल सहित 3 लाख 12 हजार 500 रुपए का माल जब्त कर बेनोडा पुलिस के हवाले किया गया. ग्रामीण अपराध शाखा व बेनोडा पुलिस ने केवल 12 घंटे में इस मामले का पर्दाफाश किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन व अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में बेनोडा पुलिस स्टेशन के थानेदार सरकटे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीएसआई सूरज सुसतकर, पुलिस कर्मी दिपक सोनालेकर, चेतन दुबे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे, बेनोडा थाने के पीएसआई पुपलवार, पुलिस कर्मी शशिकांत पोहरे, दिवाकर वाघमारे, राजू धुर्वे, विवेक घोरमाडे व चालक श्रीकृष्ण मानकर ने की.

Related Articles

Back to top button