अमरावतीमुख्य समाचार

रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप ने मनाया लता दीदी का बर्थ डे

सुमधूर गीतों की प्रस्तुति के साथ ही काटा गया केक

  • स्वरसम्राज्ञी को दी गई 92 वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – अपने सुमधूर सुरों व स्वर के जरिये विगत 70 वर्ष से अधिक समय से संगीत प्रेमियों के दिलों पर एकछत्र राज कर रही गान कोकीला व स्वर सम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर का 92 वां जन्मदिवस स्थानीय रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप द्वारा बडे उत्साह के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में मोतीनगर परिसर स्थित शिरभाते मंगल कार्यालय में संगीत संध्या का आयोजन किया गया था. जिसमें लता मंगेशकर के सुरों से सजे एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई. रॉकस्टार ग्रुप के संयोजक शैलेश शिरभाते की संकल्पना से आयोजीत इस संगीत संध्या में एक शानदार केक काटते हुए सुरों की देवी लता मंगेशकर को 92 वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई. साथ ही उनके शतायु होने की मंगलकामना भी की गई.
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि शहर के ख्यातनाम मानसोपचार विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत देशमुख, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, अन्न औषधी आयुक्त जयंत वाणी, लोकनिर्माण अभियंता श्रीरंग कुर्‍हेकर, संदीप ठाकुर, दिनकर पांडे, श्रीकृष्ण गोमकाले व डॉ. जीतेंद्र राजकुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देनेवाले एक बैनर का विमोचन भी किया गया. जिस पर लिखा हुआ था कि, दुनिया में केवल एक सूरज है, केवल एक चांद है और केवल एक लता मंगेशकर है. लता मंगेशकर जैसी फनकार न इससे पहले हुई और न आगे होगी.
पश्चात रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप के सदस्यों ने कराओके म्युझिक सिस्टम के जरिये लता मंगेशकर द्वारा गाये गये एक से बढकर एक सुमधूर लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी. जिन्हें उपस्थितों द्वारा जमकर सराहा गया. इस समय सारिका शिरभाते, संगीता ठाकरे, अभिलाषा विश्वकर्मा, सविता पडोले, रेखा नायक, शितल गोमकाले, आरती गुडधे, ममता गणोरकर, स्नेहा गणोरकर, वनिता मोहोड, आद्या मोहोड, ज्योत्सना शेट्ये, सुषमा भारद्वाज, अंजली ठाकरे, निलीमा मोहोड, सुचिता फुले, राजेश वाडेकर, श्रीकृष्ण गोमकाले, संदीप ठाकुर, राजेश हरकुट, मोहन इंगले, डॉ. जीतेंद्र राजकुमार, जीतेंद्र गणोरकर, संजय पलसोदकर, अमोल वाकोडे, संजय मोहोड, श्रीरंग कुर्‍हेकर, मधुसूदन कापडी, वीरेंद्र मिश्रा, प्रतिक सरोदे, राजेश भारद्वाज, अमित नायडू, राजकुमार धामंदे, श्रीकृष्ण चिमोटे, दिनकर पांडे, एस. पी. इंगोले, संतोष शर्मा, डॉ. जयेश इंगले, बलखंडे, उसरे, जयंत वाणे, रोमहर्ष बजरू आदि द्वारा लता दीदी के गीतों की प्रस्तुति दी गई. सुरों से सजी इस महफिल का संचालन संगीता गावंडे, अभिलाषा विश्वकर्मा, शैलेश शिरभाते व सविता पडोले द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button