पांच लोगों के जीवन में उजाला भर गयी रोहिणी देशमुख
देशमुख परिवार ने समाज के सामने पेश की आदर्श मिसाल
अमरावती/दि.७– जिले के दर्यापुर शहर निवासी वरिष्ठ पत्रकार तथा संत गाडगेबाबा मिशन के अध्यक्ष गजानन देशमुख की पत्नी रोहिणी देशमुख का गुरुवार को निधन हो गया. इस दुखद घड़ी में देशमुख परिवार ने अवयव दान की महत्ता को समझते हुए रोहिणी देशमुख के अवयवों को दान कराया. जिससे रोहिणी देशमुख जाते-जाते पांच लोगों के जीवन में उजाला भर गयी.
बता दें कि रोहिणी देशमुख बीते कई वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुडी थीं. वे २१ अनाथ बच्चों का पालन पोषण भी कर रही थीं. लेकिन अचानक तबीयत बिगडने से उनको परतवाडा के भंसाली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. जहां पर उनका निधन हो गया. इस दुखद घडी में भी देशमुख परिवार ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए रोहिणी देशमुख का अवयव दान किया. रोहिणी देशमुख के किडनी, लीवर, नेत्र दान भंसाली अस्पताल में कराए गए. रोहिणी देशमुख के नेत्रों को अमरावती की हरिना नेत्रदान समिति के हवाले किया गया. वहीं नागपुर की टीम ने रोहिणी देशमुख का अवयदान कार्य किया. देशमुख परिवार के इस उपक्रम की सराहना की जा रही है. विधायक बलवंत वानखडे व सरपंच संगठन के राज्याध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे ने डॉ. भंसाली अस्पताल में पहुंचकर परिवार की प्रशंसा की.