पुणे/दि.7- राकांपा शरद पवार खेमे के लीडर अब काम से लग गए हैं. युवा नेता और विधायक रोहित पवार ने ट्विटर पर दिलीप वलसे पाटिल का लेखाजोखा जारी कर उनसे वफादारी बदलने पर सवाल पूछे हैं. रोहित के संदेश में कहा गया है कि वलसे पाटिल साहब आदरणीय पवार साहब का आप पर सर्वाधिक विश्वास था. अपने बेटे जैसा उन्होंने आपका जतन किया. समूचा महाराष्ट्र यह बात जानता है. ऐसा क्या संकट आया कि आपको अपनी निष्ठा गिरवी रखनी पडी. विचारधारा दफनानी पडी. महाराष्ट्र जानना चाहता है.
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और वलसे पाटिल के मधुर संबंध सभी जानते हैं. पवार के पीए के रुप में काम करने के बाद वलसे पाटिल ने राजनीति में दाखिल होकर पहले विधानसभा चुनाव लडा, फिर पवार के मार्गदर्शन में उनका राजनीतिक आलेख बढता गया. 3 साल पहले जब अजीत पवार ने भोर के समय देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली थी तब अजीत को समझाने में वलसे पाटिल ने ही भूमिका निभाई थी. उन्होंने पवार के विश्वासपात्र के रुप में कई जिम्मेदारी निभाई है. राकांपा की अग्र पंक्ति के नेता के रुप में उनकी मान्यता रही है.