जालना/दि.21– राकांपा शरद पवार गुट के नेता तथा विधायक रोहित पवार मुंबई से नागपुर 800 किमी की यात्रा निकालने जा रहे हैं. अगले सप्ताह शुरु होने वाली संघर्ष यात्रा पूरे राज्य में युवाओं को जोडेगी. यह घोषणा स्वयं रोहित पवार ने की और कहा कि युवाओं की समस्या को उठाना इस यात्रा का मकसद है. उन्होंने यह भी कहा कि 83 बरस के शरद पवार सबसे बडे प्रेरणास्त्रोत हैं. इस उम्र में भी वे सक्रिय है, युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं. यह यात्रा अमरावती जिले में नांदगांव खंडेश्वर में अगली 25 नवंबर को पहुंचेगी. पासपडोस के गांवों से भ्रमण कर वर्धा जिले में दाखिल होगी. रोहित पवार ने महायुति सरकार पर अनेक आरोप लगाए. उसी प्रकार बेरोजगारी बढने से युवाओं में नैराश्य पनपने का अरोप भी रोहित ने किया. उनके साथ सैकडों युवा राष्ट्रवादी कार्यकर्ता संघर्ष यात्रा में शामिल होंगे.