१९ को मराठा आरक्षण पर पुणे में गोलमेज परिषद
राज्य के ६० से अधिक मराठा संगठन लेंगे परिषद में हिस्सा

कोल्हापुर दि.११ – मराठा आरक्षण मामले को लेकर राज्य सरकार द्वारा कौनसे कदम उठाये जा रहे है, इसकी जानकारी मराठा संगठनों को नहीं दी जा रही. ऐसे में इस मसले पर विचार कर आंदोलन की अगली दिशा तय करने हेतु आगामी १९ अगस्त को पुणे में राज्य के ६० से अधिक मराठा संगठनों की गोलमेज परिषद आयोजीत की जा रही है. इस आशय की जानकारी मराठा आरक्षण संघर्ष समिती के अध्यक्ष सुरेश पाटिल व मराठा आरक्षण समन्वय समिती के अध्यक्ष विजय सिंह महाडीक ने सोमवार को एक पत्रवार्ता में दी. इन दोनों पदाधिकारियो ने कहा कि, उन्हें मराठा आरक्षण के मामले में किसी तरह की कोई राजनीति नहीं करनी है, लेकिन सभी संगठनों को विश्वास में लिया जाना बेहद जरूरी है. साथ ही कहा गया कि, मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गये लोगों के परिवार में से किसी एक को राज्य परिवहन महामंडल की सेवा में शामिल करने की घोषणा तत्कालीन परिवहन मंत्री दीवाकर रावते ने की थी. इसी तरह तत्कालीन मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मराठा छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक जिले में छात्रावास शुरू करने व इस हेतु प्रत्येक जिले को पांच करोड रूपये देने की घोषणा की थी. किंतु इसमें अब तक कुछ भी नहीं हुआ.