अमरावतीमुख्य समाचार

गौण खनिज निधी से भुमि अभिलेख को रोवर मशीन यूनिट

जिलाधीश पवनीत कौर ने दी जानकारी

* नापजोख की कार्रवाई होगी अधिक सुलभ व सटीक
अमरावती/दि.12– गौण खनिज निधी से भुमि अभिलेख विभाग को रोवर मशीन यूनिट व अन्य साहित्य हेतु निधी उपलब्ध करायी गयी थी. जिसके चलते यह साहित्य अब भूमि अभिलेख विभाग के पास उपलब्ध हो गया है. इन अत्याधुनिक मशीनों व साहित्यों की वजह से अब नापजोख की कार्रवाई सुलभ व सटीक होने के साथ ही जलद गति से पूर्ण भी की जा सकेगी. इस आशय का विश्वास जिलाधीय पवनीत कौर द्वारा जताया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला भुमि अभिलेख अधिक्षक स्मिता शाह ने बताया कि, भुमि अभिलेख विभाग की मांग को ध्यान में रखते हुए गौण खनिज अंतर्गत 36 लाख 21 हजार 260 रूपये की निधी वितरित की गई. जिससे विभाग को रोवर मशीन यूनिट, लैपटॉप व प्लास्टर सहित अन्य जरूरी साहित्य उपलब्ध कराया गया. साथ ही विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया. इन अत्याधुनिक साधनों के चलते भुमि अभिलेख विभाग द्वारा जमीन की नापजोख का कार्य सुलभ व जलद गति से होने में सहायता मिलेगी. जिससे काम में पारदर्शकता आने के साथ-साथ समय भी बचेगा.

Related Articles

Back to top button