बडनेरा रेलवे दवाखाने के पास निर्मित हो रहा आरपीएफ ‘बैरेक’
3200 स्क्वेयर फुट में हो रहा दुमंजिला निर्माण
* बाहरगांव से आनेवाले आरपीएफ अधिकारी व जवानों के लिए रहेगी व्यवस्था
अमरावती/दि. 25– बडनेरा शहर के रेलवे दवाखाने के पास आरपीएफ अधिकारी व जवानों के लिए आरपीएफ बैरेक का निर्माण किया जा रहा है. दो माह से जारी इस निर्माणकार्य को छह माह में पूर्ण करने का लक्ष्य है. 3200 स्क्वेयर फुट की जगह पर इसका निर्माण होगा. यह इमारत दुमंजिला रहेगी.
जानकारी के मुताबिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले चरण में बडनेरा रेलवे स्टेशन का समावेश किया गया है. करीबन 39 करोड रुपए की लागत से बडनेरा रेलवे स्टेशन समेत रेलवे के सभी विभागों के विकास काम किए जा रह है. इसके तहत अलग-अलग कंपनियों को इसके काम दिए गए हैं. मूर्तिजापुर के सोनू मोटवानी को रेलवे दवाखाने के पास ‘आरपीएफ बैरेक’ के निर्माणकार्य का ठेका दिया गया है. 3200 स्क्वेयर फुट की जगह पर यह आरपीएफ बैरेक निर्माण हो रहा है. यह इमारत दुमंजिला रहेगी. नीचे ग्राउंड फ्लोअर पर कीचन और डायनिंग हॉल का निर्माण होगा और उपरी मंजिल पर दो बडे हॉल व कमरे रहेंगे. जहां बाहरगांव से आनेवाले आरपीएफ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए निवास व भोजन की व्यवस्था रहेगी. संबंधित ठेकेदार की तरफ से इस निर्माणकार्य की देखरेख मशेंद्र गायकवाड व वसंत गांजरे व्दारा की जा रही है. दो माह से इस आरपीएफ बैरेक का काम शुरु है. छह माह के भीतर इसे पूर्ण करना है. संबंधित सुपरवाइजर व्दारा बताया गया कि आगामी चार माह में इसका निर्माणकार्य पूर्ण हो जाएगा. दुमंजिला इस इमारत के निर्माण के बाद बाहरगांव से आनेवाले आरपीएफ अधिकारी व कर्मचारियों के रुकने व भोजन की व्यवस्था यहां उपलब्ध रहेगी. जिससे उनकी समस्या का पूरी तरह निवारण होगा. रेलवे विभाग की तरफ से इस तरह के अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं.