बुलढाणामुख्य समाचार

हादसे का शिकार भिखारी की थैली में मिले 1.63 लाख रुपए

पुलिस ने परिवार को खोजकर सौंपी रकम

बुलढाणा /दि.11– समिपस्थ मेहकर में अज्ञात वाहन द्वारा मारी गई टक्कर के चलते मृत हुए भिखारी के थैली में पंचनामे के समय 1 लाख 63 हजार रुपए की रकम बरामद हुई. साथ ही थैली में मिली पासबुक से पता चला कि, उसके बैंक खाते में भी कुछ रकम जमा है. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच करने का अपना कर्तव्य पूरा करने के साथ ही उक्त मृत भिखारी के परिवार को खोज निकाला. साथ ही उक्त रकम व बैंक पासबुक को उस परिवार के हवाले किया. इस समय परिवार का कर्ता पुरुष चले जाने के दुख और उसके ही द्वारा उपजीविका के लिए अर्जित की गई रकम को देखकर मृतक भिखारी के परिजनों के सब्र का बाण टूट गया था. परंतु इस संवेदनशील मौके को मेहकर पुलिस ने बडे ही कौशल्य के साथ संभाला.
जानकारी के मुताबिक विगत 8 नवंबर को एक अज्ञात वाहन द्वारा मारी गई टक्कर की वजह से भिख मांगकर गुजारा करने वाला व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ था. जिसे बुलढाणा के अस्पताल में भर्ती किया गया और वहां से अकोला रेफर किया गया. जहां पर 9 नवंबर को इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक साइकिल सहित मृतक व्यक्ति की थैली बरामद की थी. जिसमें 1 लाख 63 हजार रुपए नगद और एक बैंक की पासबुक सहित एक आधार कार्ड बरामद किया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के अंजनी खुर्द गांव में रहने वाले परिवार को खोज निकाला तथा मृतक के पास से बरामद की गई रकम उस परिवार के हवाले की गई.

Back to top button