प्रदेश के रेल प्रकल्प हेतु 15554 करोड आवंटित
वर्धा- नांदेड लाइन के लिए 750 करोड
* अकोला में लगेंगे 25 हजार सोलर रूफटॉप नागपुर/ दि. 2- गुरूवार को संसद में प्रस्तुत अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने महाराष्ट्र की रेल परियोजनाओं हेतु 15554 करोड रूपए आवंटित किए हैं. जिसमें से वर्धा- यवतमाल- नांदेड रेलमार्ग हेतु 750 करोड रूपए दिए गये है. इसके अलावा अन्य कामों के लिए 236 करोड खर्च का प्रावधान देश की खजांची ने कर दिया है. 756 करोड रूपए पुल और सुरक्षा पर खर्च किए जायेंगे. गेज बदलने के लिए 300 करोड का प्रावधान बजट में किया गया है. बता दें कि निर्मला सीतारामण ने सतत छठवीं बार रेल बजट प्रस्तुत किया.
* 7 शहरों में सूर्योदय योजना
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना अंतर्गत अकोला, नांदेड सहित प्रदेश के 7 शहरों में 25-25 हजार सोलर रूफ टॉप लगाए जायेंगे. नागपुर छत्रपति संभाजी नगर, लातूर, नाशिक, पुणे शहर का समावेश है. इसके लिए तत्काल कार्य शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने 1 करोड घरों में 300 यूनिट सौर बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है.
* चीनी मिलों को 10 हजार करोड
कृषि पतसंस्था को मल्टीपर्पज सोसायटी का दर्जा दिए जाने से कोल्ड स्टोरेज से लेकर अनेक व्यवसाय चीनी मिलें कर सकेंगी. इसके लिए चीनी मिलों को 10 हजार करोड का टैक्स अदा नहीं करना पडेगा. एफआरपी के लिए 2016 से पहले मिलों द्बारा किए गये खर्च को ग्राहय माना जायेगा.