सुपे के ऑफिस में मिले 33 लाख रूपये
अब तक 3 करोड से अधिक रकम हो चुकी है हस्तगत
पुणे/दि.24- टीईटी परीक्षा घोटाले का दायरा दिनोंदिन और अधिक व्यापक होता जा रहा है. इस मामले को लेकर आज पुणे पुलिस ने अपनी हिरासत में रहनेवाले राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे के कार्यालय पर आज छापा मारा. जिसके बाद वहां से 33 लाख रूपये की नकद बरामद हुई. बता दें कि, इस मामले में तुकाराम सुपे के पास से अब तक 3 करोड रूपयों से अधिक की रकम जप्त की जा चुकी है. ऐसे में पुलिस द्वारा अब इस मामले को लेकर व्यापक स्तर पर जांच-पडताल की जा रही है.
ज्ञात रहे कि, इस मामले में राज्य परीक्षा परिषद के तत्कालीन आयुक्त सुखदेव डेरे तथा परीक्षा लेने का जिम्मा रहनेवाली जी. ए. सॉफ्टवेअर कंपनी के तत्कालीन व्यवस्थापक अश्विनी कुमार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. साथ ही मामले की जांच के दौरान पता चला है कि, टीईटी परीक्षा के परिणाम हेतु 500 अपात्र अभ्यर्थियों से उन्हें पात्र दर्शाने के नाम पर 50 से 60 हजार रूपये प्रति आवेदक लिये गये थे और इस परीक्षा में करोडों रूपये का घोटाला किया गया.