मुंबई/ दि. 17- नागपुर से मुंबई पहुंची दूरंतो एक्सप्रेस से 60 लाख रूपए नगदी जब्त होने के बाद खलबली मची है. 10 लाख से अधिक रकम होने से जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचित किया. आयकर विभाग ने जांच आरंभ कर दी है. मंगलवार को जैसे ही ट्रेन मुंबई पहुंची. जीआरपी के दल ने एक पार्सल जब्त किया. इस पार्सल में कपडे होने का बनाव किया गया था. खोलने पर उसमें से 500 रूपए के बंडल निकले. 100 से अधिक बंडल होने से जीआरपी के अधिकारी और कर्मचारी चकरा गये थे. गिनने पर कैश 60 लाख होने का पता चला. उस पर किसे देना है और भेजने वाले का नाम दर्ज था. पुलिस ने कहा कि कैश बरामद होने के बाद मामला आयकर को सौंपा गया है. अब विभाग जांच कर रहा है. नागपुर से ट्रेन रवाना हुई थी. इसलिए नागपुर के कुछ कारोबारी जांच की चपेट में आ सकते हैं.