मुख्य समाचारयवतमाल

शिक्षक से एक लाख की फिरौती लेेते आरटीआई कार्यकर्ता धरा गया

डेढ लाख रुपए की मांग की गई थी

यवतमाल/दि.25– सूचना के अधिकारी में व्यक्तिगत जानकारी मांगकर शिक्षक से फिरौती मांगनेवाले सूचना अधिकार कार्यकर्ता (आरटीआई) के खिलाफ आर्णी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. डेढ लाख रुपए की मांग इस शिक्षक से की गई थी. रिश्वत लेते हुए उसे रंगेहाथ पकड लिया गया.
जानकारी के मुताबिक जिले के आर्णी तहसील में आनेवाले चिकणी ग्राम की गणपतराव पाटिल अनुदानित आदिवासी आश्रमशाला के प्राथमिक शिक्षक साहबराव मोहाड बाबत आयता ग्राम के अभिजीत मधुकर मडावी ने व्यक्तिगत स्वरुप में जानकारी प्रकल्प अधिकारी और अपर आयुक्त से मांगी थी. सूचना का आवेदन वापस लेने के लिए उसने शिक्षक मोहाड को डेढ लाख रुपए की मांग की. शिक्षक ने यह मांग मंजूर कर पहली किश्त के रुप में एक लाख रुपए देना कबूल किया. पश्चात आर्णी के थानेदार केशव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें आपबीती सुनाई. इस दौरान अभिजीत मडावी ने शिक्षक को विविध स्थानों पर बुलाया. थानेदार ने जांच पडताल कर 23 जनवरी को जाल बिछाया. आर्णी के बाबा कंबलपोश दरगाह के पास सब्जी मार्केट रोड पर शिक्षक से एक लाख रुपए लेते समय मडावी को रंगेहाथ पकड लिया गया. उसके खिलाफ धारा 384, 385 के तहत ममाला दर्ज किया गया है. थानेदार केशव ठाकरे आगे जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button