अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

23 जिले के आरटीओ पद चार साल से रिक्त

कोल्हापुर/दि.28- राज्य के 23 जिले मेें प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के पद पिछले 4 साल से रिक्त है. उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी के पास उसका प्रभार है. इसमें कोल्हापुर का भी समावेश है. पिछले 8 साल से रिक्त रहे कोल्हापुर आरटीओ कार्यालय को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कब मिलेगा, इस बाबत प्रतिक्षा है.
परिवहन विभाग के तहत 28 जिलों में से 23 जिलों में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी न रहने की बात सामने आई है. ऐसे में नए कार्यक्रम में कोल्हापुर, सांगली के लिए एक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी तथा सतारा और कर्‍हाड के लिए 1 ऐसे 2 पद निर्माण किए गए है. इसमें कोल्हापुर का कामकाज प्रभारी यानी उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी के पास ही है. राष्ट्रीय, राज्य महामार्ग और चेक पोस्ट आदि पर वाहन जांच के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की बडी संख्या में आवश्यकता है. अधूरी कर्मचारी संख्या पर ही उपप्रादेशिक परिवहन कार्यायल का कामकाज शुरु है. कोरोना के बाद पदोन्नत, नई भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई है.

Back to top button