अमरावतीमुख्य समाचार

आरटीओ ने जारी किया किराया, इससे अधिक पैसे मांगे तो हमें बताएं

मामला दिवाली पर निजी बसों की मनमानी का

अमरावती/दि.30– प्रादेशिक परिवहन विभाग ने मुंबई, पुणे, नाशिक और अन्य प्रमुख शहरों के लिए निजी ट्रैवल बसों के किराए की घोषणा करते हुए यात्रियों से इससे अधिक किराया मांगने पर हेल्पलाइन पर शिकायत करने की अपील की है. आरटीओ ने विगत अप्रैल में जारी सरकारी जीआर का उल्लेख कर हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही एक्शन लेने का दावा किया है. उल्लेखनीय है कि दिवाली जैसे त्यौहार पर निजी बसे मनमाना किराया वसूलती है. चारा नहीं होने के कारण यात्री यह भारी बोझ सहन करते हैं. उनके किराए को लेकर शिकायतें रहने से आरटीओ ने निर्धारित एसी और स्लीपर एसी बसों का किराया घोषित किया. उसी प्रकार आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि, एसटी निगम की बसों के प्रति किमी किराए से 50 प्रतिशत से अधिक किराया निजी ट्रैवल संचालक नहीं वसूल सकते.
* चार्ट
अमरावती से किमी नॉन एसी एसी स्लीपर
नागपुर 154 455 845
पुणे 562 1658 3086
ुमुंबई 673 1986 3695
नाशिक 507 1496 2784
सूरत 606 1788 3327
सोलापुर 533 1573 2927

 

Related Articles

Back to top button