महाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उन’ 12 मौतों के लिए आरटीओ जिम्मेदार

समृद्धि हाईवे पर बीच सडक रुकवा रखा था ट्रक

* पीछे से आ रही यात्री भरी बस टकराई थी ट्रक से
* वीडियो आया सामने, 2 अधिकारी गिरफ्तार
छत्रपति संभाजीनगर /दि.16- गत रोज बुलढाणा के सैलानी बाबा के दर्शन हेतु गए नाशिक जिले के 12 पर्यटकों की समृद्धि महामार्ग पर हुए हादसे में मौत हो गई थी. जब समृद्धि एक्सप्रेस वे पर खडे ट्रक से यात्रियों की बस जाकर टकरा गई थी. यह हादसा घटित होने से ठीक पहले का एक वीडियो अब सामने आया है. ट्रक के क्लीनर द्बारा तैयार किए गए इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि, समृद्धि एक्सप्रेस वे पर इस ट्रक को आरटीओ अधिकारियों द्बारा रुकवाया गया था और ठीक इसी समय पीछे से आ रही यात्रियों की टेम्पो ट्रैवलर इस ट्रक से आकर टकरा गई थी. ऐसे में ट्रक को समृद्धि एक्सप्रेस वे पर रुकवाने वाले दोनों आरटीओ अधिकारी के खिलाफ सदोष मनुुष्यबल का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्हें सहायक परिवहन निरीक्षक के पद से निलंबित भी कर दिया गया है. इन दोनों अधिकारियों के नाम प्रदीप राठोड व नितिन गणोरकर बताए गए है.
उल्लेखनीय है कि, यह हादसा घटित होने के तुरंत बाद से इसके लिए आरटीओ अधिकारी जिम्मेदार रहने का आरोप लगाया जा रहा था. वहीं अब आरटीओ द्बारा ही जांच के नाम पर समृद्धि एक्सप्रेस वे पर ट्रक को रुकवाए जाने का वीडियो सामने आते ही इस आरोप को पृष्टि मिल गई है. जिसके चलते दोनों अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button