अमरावती/दि.२३ – कोरोना महामारी को देखते हुए मनपा प्रशासन की ओर से एक्शन मोड पर काम किया जा रहा है. बेवजह घर से बाहर निकलनेवाले लोगों को पकडकर उनकी आरटीपीसीआर जांच करने पर जोर दिया जा रहा है.
रविवार को दक्षिण जोन बडनेरा क्षेत्र में मनपा की टीम ने बडनेरा रोड सावता मैदान परिसर में मोबाईल वैन खडी कर आयसोलेशन अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेवजह घूमनेवाले लोगों को पकड़ा. इस दौरान १०० नागरिकों की आरटीपीसीआर जांच करायी गई. इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त मोटघरे, बोरेकर, प्राची कचरे, स्वास्थ्य निरीक्षक ढिक्याव, मिथून उसरे, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, सोपान माहुलकर, इमरान खान, दीपक खेडकर, टैक्स लिपिक राहुल परिहार, विक्रम बाबर, संजय निकम, अजय चावरे, बिटप्यून विशाल कैथेले, हीरा संगते, राजू मार्वे व अन्यों ने सहभाग लिया. वहीं दूसरी कार्रवाई जोन नंबर ५ भाजी बाजार में की गई. इस दौरान ८७ नागरिकों की आरटीपीसीआर जांच की गई.
इस मुहिम में नोडल अधिकारी पी.एम. वानखडे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी गंगात्रे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे आदि ने सहभाग लिया.