अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

नगर पंचायत की स्वच्छता के लिए नियमावली आवश्यक

विधायक एड. यशोमती ठाकुर की मांग के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा

नागपुर/दि. 11 – राज्य की नगर पंचायतो व नगर पालिका के घनकचरा व्यवस्थापन व स्वच्छता बाबत अनेक प्रश्न निर्माण होते है. इसके काम ठिक तरह से न होने के कारण इस बाबत सरकार द्वारा नियमावली की आवश्यकता रहने की मांग कांग्रेस की वरिष्ट विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने विधानसभा में की. उनकी इस मांग के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नियम निश्चित करने की घोषणा सभागृह में की.
नागपुर में जारी अधिवेशन के चौथे दिन प्रश्नोत्तर के दौरान चर्चा करते हुए तिवसा की कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर ने तिवसा नगर पंचायत के व्यवस्थापन व स्वच्छता निमित्त सभागृह में प्रश्न उपस्थित किया. राज्य की अनेक ग्रामपंचायतो का नगर पंचायत अथवा नगर पंचायतो का रूपांतर नगर पालिका में होने के बाद उनके घनकचरा व्यवस्थापन और स्वच्छता बाबत अनेक प्रश्न निर्माण होते है. घनकचरा व्यवस्थापन और स्वच्छता के काम सह ठेकेदारो को दिए जाते है. इस कारण इस काम पर नियंत्रण पर अंकूश रखा नहीं जाता. इस कारण ऐसी नगर पंचायतो की स्वच्छता का गंभीर प्रश्न निर्माण होता है. तिवसा नगर पंचायत में भी इस तरह का प्रश्न निर्माण हुआ है. इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा तिवसा नगर पंचायत समेत राज्य की सभी नगर पंचायतो में घनकचरा व्यवस्थापन व स्वच्छता बाबत एक निश्चित नीति ठहराने की मांग यशोमती ठाकुर ने की. उनकी इस मांग का जवाब देते हुए नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, इस संदर्भ में निश्चित रुपसे राज्य सरकार की तरफ से जल्द नियमावली तैयार की जाएगी. नगर पंचायत के घनकचरा व्यवस्थापन और स्वच्छता बाबत कौनसी नीति तय करना इस बाबत नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश देने की बात भी मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहीं.

Related Articles

Back to top button