अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लागू किये गये लॉकडाउन की शर्तों को शिथिल करने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के बावजूद अब तक राज्य में मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद है. वहीं दूसरी ओर राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा द्वारा लगातार मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर आंदोलन किये जा रहे है. इसी पाश्र्वभुमि पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि, दीपावली के बाद मंदिरों को खोलने के लिए एक नियमावली बनायी जायेगी. जिसमें भीडभाड को टालने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे. सीएम उध्दव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि, भीडभाड की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जानबुझकर मंदिरों को खोलने का निर्णय लेने में कुछ अधिक वक्त लिया है.