बंगलुरु/दि.16- कर्नाटक हाईकोर्ट ने ऑनलाइन रमी को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा कि, ताश के पत्तो से खेला जाने वाला रमी नामक खेल कोई जुआ नहीं है. न्या. एस.आर. कृष्णा कुमार ने कहा कि चाहे उस खेल में पैसे लगाए हो अथवा नहीं लेकिन रमी यह मौके का नहीं बल्कि कौशल्य का खेल है. ऐसे में इसे जुआ नहीं कहा जा सकता.
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म गेम्सक्रॉफ्ट के नाम गुड्स एण्ड सर्विसेस टैक्स इटेलिजेंस डायरोक्टारेट जनरल व्दारा जारी की गई 21 हजार करोड रुपयों से अधिक की नोटिस पर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उपरोक्त बात कही. साथ ही नोटिस को स्थिगिती भी देने के साथ ही कारण बताओं नोटिस को भी रद्द कर दिया. इसके अलावा अदालत ने कहा कि, इसी तरह कौशल्य के आधार पर खेले जाने वाले अन्य सभी तरह के ऑनलाइन गेम को जुआ नहीं कहा जा सकता. बल्कि उन्हें खेल ही माना जाना चाहिए.