अमरावतीमुख्य समाचार

साईनगर में तेंदुआ दिखाई देने की अफवाह

राजापेठ पुलिस व वनविभाग को तीन घंटे करनी पडी मशक्कत

  • 4.40 बजे आखिर कुछ नहीं हासिल हुआ, वापस लौटा दल

अमरावती/दि.१९ – स्थानीय बडनेरा मार्ग पर अति व्यस्त और चहल पहल वाले साईनगर परिसर को लगकर रहनेवाले चंद्रावती कॉलनी में आज दोपहर तेंदुआ दिखाई देने की अफवाह से परिसर में जबर्दस्त खलबली मची थी. दोपहर 2 बजे से लगभग 4.30 बजे तक राजापेठ पुलिस का दल और वन विभाग के कर्मचारी इस तेंदुए को तलाशने में जुट गये थे. आखिर चंद्रावती कॉलनी की गली नंबर 3 में रहनेवाले संजय सबनीस नामक व्यक्ति के घर के परिसर की पूरी तलाशी और आसपास के परिसर की छानबीन करने के बाद वनविभाग के दल ने यह घोषणा की कि परिसरवासियों को जो दिखाई दिया वह तेंदुआ नहीं बल्कि अन्य कोई प्राणी हो सकता है. हालाकि पहले वन विभाग के दल ने ही सबनीस के घर के पास कीचड में मिले फुट प्रिंट को देखकर अनुमान लगाया था कि दिखाई दिया वह तेंदुए का शावक हो सकता है और उसकी उम्र लगभग 4 से 5 महिने की हो सकती है. लेकिन लगभग 3 घंटे तक चली छानबीन के बाद परिसर में तेंदुआ न होने की पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने करते हुए यह दल खाली हाथ लौट गया. वन विभाग ने मौके पर तेंदुए को पकडने के लिए लगने वाला पिंजरा और उसे बेहोश करनेवाली गण की भी व्यवस्था कर ली थी. आखिर यह सभी बाते अफवाह साबित हुई और साईनगर परिसरवासियों ने राहत की सांस ली.
उल्लेखनीय है कि साईनगर के निकट चंद्रावती कॉलनी में दोपहर 1.30 बजे के दौरान शर्मा नामक व्यक्ति के घर के पास कुछ युवको को तेंदुए जैसा प्राणी दिखाई दिया. उन्होंने यह जानकारी साई नगर चौक पर तैनात रहनेवाले राजापेठ पुलिस के कर्मचारियों को दी. कर्मचारियों ने तत्काल वडाली वनविभाग को सूचित किया. दोपहर 2.05 बजे के दौरान वनविभाग का दल और राजापेठ पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. उन्होंने परिसर में जमा भीड को हटाकर वहां सबनीस के घर के परिसर में रहनेवाले अशेाका के पेड की झाडी में तेंदुए की तलाश की. लगभग तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद वन विभाग व पुलिस का दल दोपहर 4.30 बजे मौके से वापस लौट गया.

Police-amravati-mandalLeopard-amravati-mandalPolice-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button