मुंबई/दि.25- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सौर ऊर्जा से किसानों को दिन में भी बिजली आपूर्ति हेतु कृषि वाहिनी योजना को महत्वकांक्षी निरुपित कर इसके तत्काल और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देने कहा. उन्होंने 2025 तक 30 प्रतिशत कृषि फिडर्स सौर ऊर्जा पर लाने का मिशन तय होने की भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा कृषि वाहिनी योजना अभियान का शुभारंभ फडणवीस के हस्ते सचिव, विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी की बैठक में किया गया. फडणवीस ने कहा कि, सौर ऊर्जा क्षेत्र में बडे प्रमाण में निवेश उपलब्ध होने का दावा कर कहा कि, जितनी जल्दी जमीन उपलब्ध होगी उतनी जल्दी कृषि फिडर्स सौर ऊर्जा पर चलाए जा सकेंगे. किसानों ने प्रकल्प के लिए जमीन किराए से दी तो उन्हें प्रतिवर्ष सवा लाख रुपए प्रति हेक्टेयर प्राप्त होंगे. जमीन उपलब्ध करवाने जिलाधिकारी से पहल करने कहा गया. फडणवीस ने अस्पताल, पाठशाला और कार्यालय सौर ऊर्जा पर चलाने की अपील सभी से की. उद्योगों को भी बिजली दरों में लागू क्रॉस सबसीडी कम होगी.