मुख्य समाचारविदर्भ

दौडती बस में लगी आग

यात्रियों सहित चालक व वाहक बचे

नागपुर/दि.28 – कामठी से कलमना की ओर जा रही ‘आपली बस’ के इंजिन से धुवा निकलने की बात ध्यान में आते ही बस चालक ने तुरंत बस को रास्ते के किनारे खडी करते हुए यात्रियों को नीचे उतरने हेतु कहा और जैसे ही सभी लोग बस से नीचे उतरकर दूर खडे हुए, तो बस में आग लग गई. सौभाग्य से इस हादसे में किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम एमएच-31/के-0071 क्रमांक की ‘आपली बस’ कामठी शहर के बस स्थानक चौक से 27 यात्री लेकर कलमना होते हुए नागपुर जाने हेतु रवाना हुई. जो नागपुर के इतवारी तक जाने वाली थी. परंतु इससे पहले कलमना परिसर में बस के इंजीन से धुवा उठने लगा. यह बात ध्यान में आते ही बस के चालक ने समय सूचकता दिखाते हुए बस को रास्ते के किनारे खडा किया और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतरने हेतु कहा. जिसके बाद सभी यात्री तुरंत बस से नीचे उतरे और दूर जाकर खडे हुए. इसी समय बस में अचानक आग लग गई. परंतु पास में ही एक घर का निर्माण कार्य जारी रहने के चलते घर मालिक ने मोटर पंप शुरु करते हुए बस पर पानी का फव्वार मारना शुरु किया. जिससे आग बुझ गई. इस समय तक कलमना पुलिस को घटना की जानकारी दी जा चुकी थी. जिसके चलते कलमना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया.

Related Articles

Back to top button