अमरावतीमुख्य समाचार

खाते में आये रुपए रायकवार, अनुप, योगेश को दिये

मनपा में 2.49 करोड के शौचालय घोटाले का मामला

  • गिरफ्तार तीन ठेकेदार ने पुलिस के समक्ष कबुल किया

  • आरोपियों को 17 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी

  • ठोस सबूत हाथ लगने की संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५मनपा में बहुचर्चित 2.49 करोड रुपए के शौचालय घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने और तीन ठेकेदारों को गिरफ्तार किया हैं. अदालत ने तीनों आरोपियों को 17 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबुल करते हुए बताया कि उनके खातों में जो रुपए आये थे वह रायकवार, अनुप और योगेश को दिये है. यह तीनों आरोपी इससे पहले गिरफ्तार किये गए थे. अब पुलिस के हाथ में इस मामले से जुडे अन्य ठोस सबूत हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है.
पवन किसन शेंडे (30, पुंडलिक बाबा नगर), गजानन पुंडलिक ढेवले (44, नरसिंह सरस्वती नगर) व निलेश गुलाब गुडधे (42, व्यास लेआउट) यह गिरफ्तार किये गए तीनों ठेकेदार आरोपियों का नाम है और ऋषिकेश शरदराव चांगोले (24, चिंचखेड) ने इससे पहले भी मुख्य न्यायदंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण किया है. उसे आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिये गए थे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस कस्डडी की मांग की थी. जिसपर अदालत ने 16 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये थे. पुलिस ने तहकीकात करते हुए आरोपियों के घर की तलाशी ली और इस मामले से संबंधित दस्तावेज बरामद किये है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबुल करते हुए बताया कि मनपा से जो बिल मिला था, उसमें से 18 प्रतिशत जीएसटी काटकर उन्हें केवल 2 प्रतिशत दिया गया था. वह रुपए उनके बैंक खातों में आये थे, परंतु इसी मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी रायकवार, योगेश और अनुप को उन्होंने वह रकम दी थी. जोकि उन्होंने खर्च की हैं.

Related Articles

Back to top button