अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या हुई ३ हजार ३४३

  • अब तक ११२ संक्रमितों की हो चुकी मौत

  • १७७६ को मिला डिस्चार्ज, १४५५ का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२  – इन दिनों अमरावती के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है और अब तक जिले के तहसील व ग्रामीण इलाकों से कोरोना के ३ हजार ३४३ संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से अब तक ११२ संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं इस समय तक १ हजार ७७६ मरीज कोविड मुक्त होकर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके है. साथ ही इस समय १ हजार ४५५ मरीजों का एक्टिव पॉजीटिव के तौर पर कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की यह भारी भरकम संख्या ही जिले के लिहाज से काफी qचताजनक स्थिति मानी जा रही है. ज्ञात रहे कि, इस समय अमरावती जिले में कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या २ हजार ४३६ है. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रोें के एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या १४५५ है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि, अमरावती के शहरी क्षेत्र की तुलना में अब ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या काफी अधिक है. जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों का यदि विचार किया जाये तो इस समय परतवाडा व अचलपुर में सर्वाधिक ४४७ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. वहीं जिले का आदिवासी बहुल क्षेत्र कहे जाते धारणी में १११ तथा चिखलदरा में ७२ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. इसके अलावा अंजनगांव में २६८, दर्यापुर में २३७, चांदूर रेल्वे में २०९, वरूड में २०६, मोर्शी में १८७, तिवसा में १५५, धामणगांव रेल्वे में १०९ तथा नांदगांव खंडेश्वर में १०६ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. ये आंकडे इन तहसील मुख्यालय वाले शहरोें के है. वहीं इन तहसील क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में भी बडे पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसके तहत सिरजगांव में ९६, ब्राह्मणवाडा में ३४, पथ्रोट में ८७, रहिमापुर में ७१, येवदा में ४३, खल्लार में ८९, कुèहा में ६०, तलेगांव में ४३, मंगरूल दस्तगीर में १९, शिरखेड में ९७, बेनोडा में ९२, शेंदूरजनाघाट में ६४, आसेगांव में १६, खोलापुर में ६३, माहुली में ८६, लोणी में ५५ तथा मंगरूल चवाला में २६ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या अपने आप में काफी qचताजनक स्थिति पेश कर रही है.

Related Articles

Back to top button