अमरावतीमुख्य समाचार

कृषि कानूनों के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस हुई उग्र

  • कलेक्ट्रेट तक ले जायी गयी भव्य ट्रैक्टर रैली

  • पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की अगुआई में निकाला गया मोर्चा

  • केंद्र सरकार की कृषि नीतियों का किया गया जबर्दस्त निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.5 – केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये संशोधित कृषि अधिनियम के खिलाफ मुखर होते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरूवार को स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर भव्य ट्रैक्टर मोर्चा ले जाया गया. जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर खुद इस रैली में एक ट्रैक्टर पर सवार होकर इस आंदोलन का कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के साथ नेतृत्व कर रही थी. इस रैली में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एवं जिले के कई किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए.
इर्विन चौराहे के पास स्थित जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक परिसर से निकली यह रैली जब गर्ल्स हाईस्कुल चौक होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंची तो वहां जिलाधीश कार्यालय से 200 मीटर पहले पुलिस द्वारा बैरिकेटींग करते हुए इस रैली को रोक दिया गया. यहां पर कुछ समय के लिए रैली में शामिल कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा पुलिस के बीच तनातनीवाली स्थिति देखी गयी. पश्चात जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश कार्यालय जाकर जिलाधीश शैलेश नवाल को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा अमल में लाये गये किसान व कामगार विरोधी कानूनों को रद्द करने की मांग की गई. साथ ही इस ज्ञापन में राष्ट्रपति का ध्यान महिलाओं, दलितों व अल्पसंख्यकों पर होनेवाले अन्याय व अत्याचार की ओर भी दिलाया गया. इस समय जिलाधीश कार्यालय परिसर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की गई.
जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते समय राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एवं जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला परिषद अध्यक्ष अनिरूध्द उर्फ बबलू देशमुख, विधायकद्वय सुलभा खोडके व बलवंत वानखडे तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप उपस्थित थे. वहीं इस ट्रैक्टर रैली में मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले सहित संजय मार्डीकर, प्रमोद पाटिल दालू, श्रीकांत झोडपे, देवेंद्र ठाकरे, अमोल होले, मंगेश अटालकर, अनिरूध्द बोबडे, सिध्दार्थ बोबडे, समीर जवंजाल, सतीश धांडे, सागर देशमुख, रोहित देशमुख, आशिष कांबले, दिलीप गुल्हाने, नीरज कोकाटे, योगेश बुंदेले, अभिजीत ठाकरे, अथर्व वंजारी, नितीन कोकाटे, निवृत्ति तुरखडे, गजानन टापरे, विजय मडघे, रामेश्वर तडस, दिनेश वानखडे, नितीन पातोंड, आशिष तडस, रवि गोडबोले, राजेंद्र जवंजाल, गजानन येसरे, राजेश काले, नरेंद्र येउतकर, गणेश आरेकर, प्रभाकर वाघ, नईम खां नसीम खां, प्रशांत गोमासे, अजय डिके, सुधीर पारेकर, साहेबराव भदे, ईश्वर बुंदेले, बालासाहब हिंगणीकर, सुधाकर भारसाकले, हरिभाउ मोहोड, प्रदीप देशमुख, राजेंद्र नागपुरे, अजीज खां युसुफ खां, ऋग्वेद सरोदे, महेंद्र गैलवार, समाधान दहातोंडे, श्याम देशमुख, वीरेंद्रसिंह जाधव, निवृत्ती चतुर्भुज, शैलेश कालबांडे, अरविंद चौधरी, संजय लायदे, मिश्रीलाल झाडखंडे, दयाराम काले, सुरेश आडे, शिवाजी हरणे, रवि बोंदरे आदि ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button