अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण जिला कांग्रेस ने भी किया बढती महंगाई का निषेध

विभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – शहर कांग्रेस के साथ-साथ जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा भी पेट्रोलियम दरवृध्दि एवं लगातार बढ रही महंगाई का निषेध करते हुए साईकिल यात्रा निकाली गई. साथ ही संभागीय आयुक्त को इस संदर्भ में निवेदन सौंपते हुए बढती महंगाई को नियंत्रित करने, तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने तथा ओबीसी आरक्षण को कायम करने की मांग की गई. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आरोप लगाया गया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान प्रभावी उपाय योजना लागू करने की बजाय केंद्र सरकार द्वारा आम जनता को लूटने का काम किया गया और पेट्रोल व डीजल पर भारी-भरकम एक्साईज ड्यूटी लगाते हुए नफाखोरी की गई है.
जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जिप अध्यक्ष बबलु देशमुख, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे तथा पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, बिंदू मंगरोले, सुधाकर भारसाकले, साहेबराव भदे, हरिभाउ मोहोड, अमोल ठाकरे, मोहन सिंघवी, श्रीकांत गावंडे, प्रमोद पाटील दालू, प्रशांत वानखडे, राजेंद्र मधुकर दालू, गजानन वानखडे, प्रदीप देशमुख, रविश बिरे, पंकज मोरे, विनोद पवार, संजय बेलोकार, अमोल देशमुख, सागर देशमुख, सतीश धोंडे, अरविंद लंगोटे, बाबुराव जवंजाल, पंकज देशमुख, नीरज कोकाटे, राजु कुरेशी, प्रदीप देशमुख, संजय सरोदे, सलामोद्दीन सल्लू, अ. कलीम अ. कलाम, रमेश काले, मनोज टेकाडे, प्रवीण कालमेघ, पवन कालमेघ, समाधान दहिहांडे, विशाल भट्टड, नितीन कोरडे, नितीन पातोंडे, राजेंद्र गोरले, नामदेव तनपुरे, स्वप्नील देशमुख, प्रकाश कालबांडे, सुरेश नीमकर, नितीन दगडकर, विजय बोरकर, शिवाजी बंड, पूजा आमले, भारती गेडाम, संगीता तायडे, अभय वंजारी, किशोर देशमुख, अ. नईम, प्रवीण भलावी, एड. अभिजीत देवके, वीरेंद्रसिंह जाधव, मुकद्दर खान पठान, एैनुल्लाखान पठान, हिम्मतराव मडांसे, सिध्दार्थ बोबडे, मयूर देशमुख, नितीन गोंडाणे, नितीन कनोजिया, गणेश आरेकर, सुधीर देशमुख, संतोष साउतकर, सुनील तायडे, श्रीधर काले, राहुल गाठे, विशाल खानझोडे, एजाज खान, हबीब खान, विजयपंत देशमुख, शिवाजी देशमुख, प्रदीप देशमुख आदि सहित कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button