अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण पुलिस ने 4 अपराधियों को किया एक साल के लिए तडीपार

गिरोह बनाकर अंजाम देते थे गंभीर अपराधिक वारदातों को

अमरावती /दि.17- शिरजगांव पुलिस थानांतर्गत कई गंभीर किस्म की अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल द्वारा आगामी एक वर्ष के लिए तडीपार कर दिया गया है. इन चारों अपराधियों द्वारा गिरोह बनाकर गंभीर किस्म की अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता था. जिसकी वजह से शेंदूरजनाघाट शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर खतरा बन गया था. जिसके मद्देनजर शेंदूरजनाघाट पुलिस ने इस अपराधिक टोली को तडीपार करने का प्रस्ताव मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी के जरिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष पेश किया था. इस अपराधिक टोली में आकाश अरुण वाघाडे (28), अमोल धनराज बोके (28), पीयूष ओमप्रकाश ढोके (23), केशव प्रभाकर वंजारी (25, सभी मलकापुर, तह. वरुड निवासी) का समावेश है.
इन चारों आरोपियों को अमरावती व नागपुर जिले सहित मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में स्थित पांढुर्णा व बैतुल जिले की पांढुर्णा व मुलताई तहसील की हद से एक वर्ष के लिए तडीपार कर दिया गया है. इन चारों आरोपियों के खिलाफ लोगों के जानोमाल के लिए गंभीर खतरा पैदा करने, लोगों को धमकाने, घातक हथियारों के साथ गैर कानूनी भीड जमा कर जातिय तनाव निर्माण करने व लोगों पर हमला करने तथा बलात्कार करने जैसे गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीलेश पांडे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, शेंदूरजनाघाट के थानेदार सतीश इंगले, पीएसआई सागर हटवार व पोहेकां अमोल देशमुख द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button