अमरावतीमुख्य समाचार

टॉकीजों में दिखाई देने लगी रौनक

फिल्म देखने के शौकीनों की उमड रही भीड

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.१७ – कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक बंद रही टॉकीजों को सोमवार 16 नवंबर से खुलने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद अमरावती शहर की प्रभात व प्रिया इन दो टॉकीजों में फिल्म प्रदर्शन का काम शुरू हुआ. बता दें कि, प्रशासन द्वारा फिलहाल सभी टॉकीजों में कुल क्षमता के 50 फीसदी दर्शकों को ही प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है. इसमें से इस समय दोनों टॉकीजों में 35 से 40 फीसदी दर्शक फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे है. इस टॉकीजोें में फिल्म देखने के शौकीन दर्शकों की ओर से शुरूआती दौर में अच्छा प्रतिसाद कहा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि, विगत मार्च माह से शुरू हुए लॉकडाउन व कालांतर में लागू की गई अनलॉक की प्रक्रिया की वजह से कई बडे बजटवाली फिल्मों की शूटींग व रिलीज का शेड्यूल पूरी तरह से बिगड गया है और कोरोना काल के दौरान कई बडी स्टारकास्टवाली फिल्मों को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर रिलीज करना पडा. ऐसे में इस समय टॉकीज में रिलीज करने के लिए कोई ब्लॉक ब्लस्टर फिल्म उपलब्ध नहीं है. फिलहाल अमरावती की प्रभात व प्रिया टॉकीज में अभिनेता मनोज बाजपेयी व साथी कलाकारों द्वारा अभिनीत ‘सूरज पे मंगल भारी’ नामक फिल्म रिलीज की गई है. इस फैमिली ड्रामा मनोरंजनात्मक फिल्म को देखने के लिए दोनोें टॉकीजों में हर शो में दर्शकों की अच्छीखासी भीड उमड रही है. ऐसे में माना जा सकता है कि, यदि आनेवाले वक्त में बडे बजट एवं बडे सितारों से सजी कोई ब्लॉक ब्लस्टर फिल्म रिलीज होती है, तो निश्चित तौर पर थिएटरोें को दर्शकों की ओर से अच्छाखासा प्रतिसाद मिलेगा. जानकारी के मुताबिक अभी चूंकि कई नई फिल्मे रिलीज होने की कतार में है. ऐसे में जैसे-जैसे नई फिल्मे रिलीज होती जायेगी, वैसे-वैसे शहर के सभी 7 सिंगल स्क्रिन थिएटर व एक मल्टिप्लेक्स भी खुल जायेंगे.

Back to top button