मोर्शी उपज मंडी के रोचक मुकाबले में सचिन ढोके सभापति और संजय तट्टे उपसभापति बने
शेतकरी कष्टकरी पैनल की शानदार जीत
अमरावती/दि.22- मोर्शी उपज मंडी के सोमवार 22 मई को संपन्न हुए सभापति व उपसभापति चुनाव में स्व. के.एल. वानखडे प्रणीत शेतकरी कष्टकरी पैनल के सचिन ढोके सभापति तथा संजय तट्टे उपसभापति पद के चुनाव में निर्वाचित हुए. यह मुकाबला काफी रोचक रहा. सभापति व उपसभापति पद के चयन के कारण राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई है.
आज चुनाव प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से शुरु हुई शेतकरी कष्टकरी पैनल के संदीप अशोक रोडे, नितिन उमाले व सचिन ढोके ने तथा शेतकरी प्रगति पैनल की तरफ से डॉ. धनंजय तट्टे ने सभापति पद के लिए तथा शेतकरी कष्टकरी पैनल के संजय तट्टे व शेतकरी प्रगति पैनल की तरफ से नरेंद्र जिचकार ने उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से सभापति पद के लिए खडे शेतकरी कष्टकरी पैनल के संदीप रोडे और नितिन उमाले ने अपना नामंकन वापिस ले लिया. अंत में धनंजय तट्टे व सचिन ढोके के बीच सभापति पद के लिए और संजय तट्टे और नरेंद्र जिचकार के बीच उपसभापति पद के लिए चुनाव हुए. दोपहर 3 बजे गोपनीय मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें सभापति पद के लिए मैदान में रहे सचिन ढोके को 10 और डॉ. धनजंय तट्टे को 8 वोट मिले. इस तरह सचिन ढोके 2 वोट से निर्वाचित हुए. इसी तरह उपसभापति पद के लिए भी हुए मतदान में संजय तट्टे को 10 और नरेंद्र जिचकार को 8 वोट मिले. इस तरह संजय तट्टे निर्वाचित हुए. 28 अप्रैल को हुए मंडी के चुनाव में पूर्व कृषि मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक साहबराव तट्टे, वर्तमान विधायक देवेंद्र भुयार के नेतृत्व में शेतकरी प्रगति पैनल के 10 उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे. जबकि सत्तारुढ स्व. के.एल. वानखडे प्रणित कष्टकरी शेतकरी सहकार पैनल को 8 सीटों पर सफलता मिली थी. इस तरह राज्य सभा के सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे, पूर्व सभापति अशोक रोडे, उपसभापति अरुण कोहले के शेतकरी कष्टकरी पैनल ने केवल 8 सीटों पर जीत मिलने के बाद भी अपना वर्चस्व कायम रखा है.