यवतमाल/प्रतिनिधि दि.३० – गरीबों के हक्क का राशन का सस्ता अनाज काले बाजार में सरेआम बेचा जा रहा है. इस ओर आपूर्ति विभाग जानकर भी अनजान बन रहा है. उन्हें कार्रवाई के लिए शिकायत की जरूरत रहती है. राज्य खाद्यान्न आयोग के अध्यक्ष जिला दौरे पर आये थे, तब आपूर्ति विभाग को अपने कर्तव्य का एहसास हुआ और उन्होंने कॉटन मार्केट परिसर में कल शनिवार को दोपहर लोहारा स्थित राशन के अनाज का मेटॅडोर पकडकर कार्रवाई की. इस ट्रक में 58 बोरे गेहू व 39 बोरे चावल पाये गये. कुछ जागरूक लोगों के यह बात ध्यान में आने पर उन्होंने आपूर्ति विभाग को जानकारी दी, तब कहीं जाकर यह कार्रवाई हुई.