चंद्रपुर/दि.02– राज्य के वन एवं सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा कहा गया है कि, सिंगापुर की तर्ज पर चंद्रपुर में जंगल सफारी शुरु की जाएगी. जिसमें सफारी करने वाले लोग पिंजरेनुमा वाहन में रहेंगे और जंगल में वन्य प्राणियों का मुक्त संचार रहेगा. जिसके तहत चंद्रपुर के जंगल में न्यूझिलैंड व ऑस्टेलिया से भी वन्यप्राणियों को लाकर उनका संवर्धन किया जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार एवं वनविभाग द्वारा चंद्रपुर में तीन दिवसीय ताडोबा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए वनमंत्री मुनगंटीवार ने उपरोक्त घोषणा की और कहा कि, देश-विदेश के पर्यटकों में सर्वाधिक लोकप्रिय रहने वाले ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में वन्यजीव संरक्षण शाश्वत पर्यटन व स्थानीय विरासत को गतिमान करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जाएंगे.