एक साल में साई मंदिर को मिला 400 करोड का दान
शिर्डी/दि.13 – शिर्डी स्थित श्री साई संस्थान का आर्थिक वर्ष अप्रैल से मार्च माह तक रहता है. लेकिन इसके बावजूद जनवरी से दिसंबर तक एक कैलेंडर वर्ष के दौरान साई संस्थान को कितना दान प्राप्त हुआ, इसे लेकर सबकी अच्छी खासी उत्सुकता रहती है. जानकारी मिली है कि, वर्ष 2022 के दौरान जनवरी से दिसंबर तक साई संस्थान को भाविक श्रद्धालूओं द्बारा करीब 400 करोड रुपयों का दान अर्पित किया गया. जिसमें दक्षिणा पेटी में 166 करोड रुपए का दान प्राप्त हुआ. वहीं दान काउंटर पर 66 करोड रुपयों के दान की रसीदें कटी. साथ ही एक वर्ष के दौरान 25 किलो सोना व 326 किलो चांदी भी दान व चढावे के तौर पर प्राप्त हुए है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, 15 वर्ष पहले मांगी गई मन्नत पूर्ण होने पर हैदराबाद में रहने वाले एक भाविक दम्पति ने शिर्डी के साई बाबा को 310 ग्राम वजनी रत्नजडित सुवर्ण हार के साथ ही 1176 ग्राम वजनी चांदी की थाल, कटोरी व प्लेट एवं 2 लाख रुपए नगद का दान किया है. राजलक्ष्मी भुपाल व कामेलक्ष्मी भुपाल नामक इस दानदाता दम्पति का गत रोज साई संस्थान द्बारा मंदिर में भावपूर्ण सत्कार किया गया.