अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में साक्षी, देव, प्रज्वल, वेदांत अव्वल

सीए एक्जाम का नतीजा घोषित

* शहर से अनेक विद्यार्थी क्वालीफाई
अमरावती / दि.9- चार्टर्ड एकाउंटंस ऑफ इंडिया द्बारा नवंबर में ली गई सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम आज संस्थान ने जारी किया. अमरावती से कई विद्यार्थी सफल रहे हैं. चार्टर्ड अकाउंटंट क्वालीफाई हुए हैं. उनमें साक्षी हरीश जाधवानी 416 अंक प्राप्त कर अमरावती में अग्रणी रही है. देव हरवाणी 411 अंक, प्रज्वल ललित सोनुले 409 अंक, वेदांत सुधीर लवणकर 409, आकाश माधवराव वाघमारे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं. महेश गोपाल अग्रवाल भी सीए क्वालीफाई हो गये हैं. उन्हें बधाई का तांता लगा है.

Back to top button