अमरावतीमुख्य समाचार

सभी सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन में होगी कटौती

  • कटौती की रकम सीएम राहत कोष में होगी जमा

  • राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन ने निकाला जीआर

अमरावती/दि.8 – कोरोना विपदा की दूसरी लहर से राज्य के अधिकांश जिलों में बड़े पैमाने पर कोरोना का प्रकोप बढ़ा है. हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, वैद्यकीय शिक्षा, राजस्व विभाग, गृह विभाग के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रभावी उपाय योजना कर रहे हैं. वहीं उपाय योजनाओं को मजबूती मिल सके, इसके लिये मदद भी हर स्तर से की जा रही है. इसी घड़ी में राज्य के सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का एक/दो दिन का वेतन मदद कार्य हेतु कटौती करने का निर्णय लिया गया है. वेतन से कटौती की गई राशि मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा की जायेगी.
यहां बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर अभी चल रही है. जिससे हालात काफी बिगड़ गये हैं. राज्य के अधिकतर जिले कोरोना महामारी की चपेट में आ गये हैं. इस विपदा का डटकर मुकाबला करने के लिये राहत व मदद कार्य हेतु सहयोग देने के लिए राज्य के सभी आयएएस,आयपीएस, आएफओ व सभी सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों को एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का आवाहन किया गया है. इसके अलावा सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवानिवृत्ति वेतन से भी दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का आवाहन किया गया है. राज्य के सभी मंत्रालयीन विभाग व उनके अधीनस्थ आने वाले सभी सरकारी कार्यालायों,जिला परिषदों, पंचायत समिति,नगरपालिका,मनपा,नगर परिषद,सार्वजनिक उपक्रम महामंडल, सभी स्वायत्त संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारियों को इस बारे में अवगत कराने की जानकारी भी दी गई है. अधिकारियों के वेतन में होने वाली कटौती की रकम मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने पर उसकी रसीद भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री राहत कोष में निधि देने के लिए अनुमति पत्र व नाहरकत पत्र भी भरकर देना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button