सीएट कंपनी के नाम पर नकली ट्यूब की विक्री उजागर
टांगापडाव चौक पर कोतवाली पुलिस का छापा
* 220 नग डूप्लिकेट ट्यूब का माल बरामद
अमरावती /दि.6– स्थानीय इतवारा बाजार परिसर के टांगापडाव चौक पर सीएट कंपनी के नाम पर नकली ड्यूटी की विक्री होने की सूचना पुलिस को कंपनी की आईपी इन्वेस्टिगेशन व डिटेक्टीव शाखा की ओर से मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने टांगापडाव चौक स्थित एक दूकान पर छापा मारा. जहां से सीएट कंपनी का नाम रहने वाले 220 नकली ट्यूब की खेप को बरामद किया गया. ऐसे में जिशान लतीफ पवार (29, जाकीर कालोनी, वलगांव रोड) के खिलाफ कंपनी और आम ग्राहकों के साथ धोखाधडी व जालसाजी करने का अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती में सीएट कंपनी के नाम पर नकली ट्यूब की विक्री होने की जानकारी मिलते ही कंपनी के कॉपीराइट हेतु काम करने वाले आईपी इन्वेस्टिगेशन एण्ड डिटेक्टीव सर्विसेस प्रा. लि. के संचालक अलताफ रोशन शेख (48, नागपुर) ने अपने स्तर पर जांच पडताल करते हुए पूरी जानकारी निकाली, तो पता चला कि, टांगापडाव चौक पर टायर ट्यूब विक्री का व्यवसाय करने वाले जिशान लतीफ पवार द्वारा किसी अन्य कंपनी की ओर से उत्पादीत टायर ट्यूब पर सीएट कंपनी का ब्रांड नेम लगाकर उनकी विक्री की जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही अलताफ शेख ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पश्चात कोतवाली पुलिस के दल ने टांगापडाव चौक स्थित दुकान पर छापा मारकर वहां से सीएट कंपनी के 220 नग डूप्लिकेट ट्यूब बरामद किए. जिसके बाद प्रतिलिपी अधिकार अधिनियम की धारा 63 व 65 तथा व्यापार चिन्ह अधिनियम की धारा 103 व 104 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.