अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में रेडिमेड कपडों का सेल शुरु

अंतिम तीन दिन शेष

अमरावती/ दि.29-ब्रान्डेड कपडों का नया स्टॉक कम दर में अमरावती में उपलब्ध है. यहां के हॉटेल मेहफिल इन, कॅम्प रोड, में रेडिमेड कपडों की सेल शुरु है. इस सेल को ग्राहकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. ब्रांडेड कपडों का नया स्टॉक काफी कम दाम में उपलब्ध कराया गया है. अमरावती वासियों के लिए खरीदी का यह एक सुनहरा मौका है. यह सेल अब तक का सबसे बडा डिस्काउंट समर सेल है. इसमें जेन्टस, लेडीज और किडस के लिए ब्रांडेड गारमेंट और बेडशीट की कई वेराएटी उपलब्ध है. पॅन्ट, शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, बरमुडा, प्रोपो, टॉप और किडस वेअर केवल 150 से 250 रुपए में उपलब्ध कराए है. ब्रांडेड जेन्टस प्रीमियर गारमेंटस केवल 499 से 999 रुपए तक उपलब्ध है. बच्चों के कपडों की 150 से 300 रुपए तक बिक्री की जा रही है. ब्रांडेड लेडीज जीन्स, स्ट्रेचेबल पॅन्ट जिनकी कीमत 1599 से 2999 रुपए है वह केवल 599 रुपए तक बिक्री की जा रही है. इसके अलावा राजस्थानी रॉयल प्रिंटेड बेडशीट, पिलो कव्हर, सोफा कव्हर के लिए सबसे बडी ऑफर है. ग्राहकों के लिए यह सेल सुबह 10 से रात 10 बजे तक शुरु है. हॉटेल मेहफिल इन, कॅम्प रोड, अमरावती में शुरु सेल को अंतिम तीन दिन शेष है. ग्राहकों ने खरीदी अवसर का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है.

Back to top button