* पारा 15 डिग्री तक घसरा
अमरावती / दि. 15– दिवाली पश्चात पश्चिम विदर्भ में ठंड का असर आहिस्ता आहिस्ता तेज हो रहा है. संभाग के यवतमाल और बुलढाणा जिलों में कुछ स्थानों पर पारा 15- 16 डिग्री तक लुढक गया है. हालांकि दिन का तापमान 34-35 डिग्री बना हुआ है. फिर भी शाम होने के बाद ठंड महसूस हो रही है. जिससे मार्केट में सजी गर्म कपडों की दुकानों पर ग्राहक बढते नजर आ रहे.
नागपुर प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ में अगले कुछ दिनों में कमोबेश सभी भागों में पारा लुढकेगा. ठंड का अहसास तेज होगा.ठंड का असर बढने से गर्म कपडों की डिमांड बढ गई है. स्वेटर, मफलर, टोपी, जैकेट, कोट,जर्कीन, दस्ताने, मोजे की बिक्री बढी है. कहीं- कहीं हाईवें पर लोग अलाव तापते भी नजर आ रहे है.
जिला निहाय पारा
जिला अधिकतम न्यूनतम
अमरावती 31.8 18. 4
अकोला 34.1 17. 5
बुलढाणा 32.0 16.8
वाशिम 33.8 17.8
यवतमाल 34.5 15.2