अमरावती/दि. 28- शहर के प्रतिष्ठित शरद कासट की सुपुत्री सलोनी ने सनदी लेखाकार अर्थात सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. वह लडकपन से ही मेधावी छात्रा रही. सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय छोटे दादा, दादी, स्कूल तथा कॉलेज के गुरुजनों और सीए के अध्यापकों, मम्मी-पापा एवं छोटी बहन को दिया है. सलोनी की सफलता पर कासट परिवार को शहर के गणमान्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.