समाजवादी पार्टी ने किया किसान आंदोलन का समर्थन
जिलाधीश के जरिये पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.७ – केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये तीन कृषि कानूनों को लेकर इस समय समूचे देश के किसानों में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर है. साथ ही इन कानूनों की समीक्षा करने पर पता चला है कि, ये तीनों बिल किसानोें के खिलाफ रहने के साथ ही पूरे देश के लिए घातक है. अत: इन कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापिस लेते हुए इन्हें रद्द किया जाये. इस आशय की मांग समाजवादी पार्टी की जिलाशाखा द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
जिलाधीश के जरिये पीएम मोदी के नाम जारी किये गये इस ज्ञापन में कहा गया है, यदि इन कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता है तो समाजवादी पार्टी अपनी मांग के लिए तीव्र आंदोलन करेगी और किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देगी. ज्ञापन सौंपते समय समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र सचिव हाजी जफर अली, जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहराध्यक्ष इमरान खान, सचिव जकी नसीम व शेख नौशाद, कोषाध्यक्ष मोहसीन खान सहित तनवीर मिर्जा, शेख शकील, वहिद खान, अबरार खान, वसीम खान, शकील खान, रफीक खान, मकसूद खान, सैय्यद अफसर तथा सलमान एटीएस आदि उपस्थित थे.