अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा के जत्रा डोह में डूबे समीर बेग की लाश मिली

12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

  • अकोला के हिवरखेड का निवासी समीर मित्रों के साथ आया था

 अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – मेलघाट के चिखलदरा में पर्यटन के लिए गए हुए अकोला जिले के हिवरखेड निवासी 22 वर्षीय समीर बेग शकीर बेग नामक युवक कल जत्रा डोह में डूब गया था. यह घटना कल शुक्रवार के शाम के समय घटीत हुई थी. प्रशासन की ओर से लापता समीर बेग के शव की युध्दस्तरीय तलाश शुरु थी. आखिर 12 घंटे के निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज समीर का शव बरामद किया गया.
समीर बेग यह कल सुबह अपने कुछ मित्रों के साथ मेलघाट के चिखलदार में पर्यटन के लिए गया था. परिसर के कुछ पाँईंट देखने के बाद समीर बेग यह अपने मित्रों के साथ चिखलदरा-सेमाडोह मार्ग पर जत्रा डोह के झरने पर गया. इस समय झरने से बहता पानी देख उसके नीचे नहाने के लिए समीर गया. जैसे ही डोह में छलांग लगाई वह डोह में डूब गया. खबर है कि समीर बेग को तैरते नहीं आता था. यह बात उसके मित्रों के निदर्शन में आने पर उन्होंने मदद के लिए शोर शराबा मचाया. उसके बाद घटना की जानकारी चिखलदरा पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही चिखलदरा के थानेदार राहुल वाडवे अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. तत्काल समीर बेग का पता लगाया गया. आखिर आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत समीर बेग की लाश को डोह से बाहर निकाला गया.

Related Articles

Back to top button