अमरावतीमुख्य समाचार

कर्फ्यू में पिस्तौल के साथ पकडा ‘समीर’ को

जिंदा कारतुस भी मिला

  • रहमतनगर का रहने वाला है आरोपी

अमरावती/दि.19 – आयुक्तालय क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है और इस संचारबंदी की घडी में पिस्तौल के साथ युवक को पकडे जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार खोलापुरी गेट पुलिस गुरुवार की रात थाना परिसर में गश्त लगा रही थी. इस समय रहमतनगर गली नंबर 1 में रहने वाले सैय्यद समीर सैय्यद गुलाब (24) को पुलिस ने हिरासत में लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर को एक मैक्जीन रहने वाली पिस्तौल व पैंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला. जिसका मूल्य 25 हजार 300 रुपए आंका गया है. खोलापुरी गेट पुलिस ने आरोपी समीर को हिरासत में लेकर धारा 3/25 आर्म एक्ट, उपधारा 188 के तहत व उपधारा 135 के तहत कार्रवाई की. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन 2 विक्रम साली, राजापेठ सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गजानन तामटे, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी वलसने, पुलिस कर्मी सुधीर प्रांजले, मंगेश भेलाये, नाजीमोद्दीन सैय्यद, मंगेश हिवराले ने की.

Back to top button