रेतमाफियाओं ने किया पुलिस पाटिल के हत्या का प्रयास
दारव्हा तहसील में आया सनसनीखेज मामला
यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२६ – जिले के दारव्हा तहसील में आनेवाले वडगांव गाडवे परिसर में रेतमाफियाओं की ओर से पुलिस पाटिल के हत्या करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है. जिससे दारव्हा तहसील में सनसनी मच गयी है. मिली जानकारी के अनुसार वडगांव गाडवे परिसर से बहनेवाली अडाण नदी के पात्र से होनेवाले अवैध रेती उत्खनन का सिलसिला चल रहा है. जिससे किसानों की पगड़ंडी मार्ग का नुकसान हो रहा है. इसके अलावा गांव में दूषित जलापूर्ति हो रही है. जिसके बाद गांव के पुलिस पाटिल प्रकाश जाधव ने महागांव निवासी रेतमाफिया आरीफ मलनस को अवैध रेत खनन नहीं करने की बात पर टोका. जिससे संत्पत आरीफ मलनस ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर तलवार, लोहे की रॉड व चाकू लेकर पुलिस पाटिल प्रकाश जाधव के घर के सामने जाकर जाधव पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से जाधव ने चीख पुकार मचाना शुरू किया. जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य और ग्रामवासी दौड़कर आए. ग्रामवासियों को आता देख हमलावर वहां से फरार हो गए. प्रकाश जाधव को गंभीर चोट लगने से यवतमाल के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. थानेदार विनय कारेगांवकर ने आरीफ मलनस सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
रेतमाफियाओं का बढ़ा दबदबा
ग्रामीण इलाकों में रेतमाफियाओं का बोलबाला नजर आ रहा है. आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहनेवाले लोग रेती व्यवसाय में उतरे है. जिले के अनेक रेती घाटों पर से रोजाना उत्खनन चल रहा है. पुलिस व राजस्व विभाग की टीम कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे रेतमाफियाओं के हौंसले बुलंद हो गए है.